Almora::दो दिवसीय बैडमिंटन सत्र का समापन

Almora::Conclusion of two day badminton session अल्मोड़ा, 23 जून 2024-जिला बैडमिंटन संघ एवम खेल विभाग अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वाधान में हेमवतीनंदन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा में…

Screenshot 2024 0623 200706

Almora::Conclusion of two day badminton session

अल्मोड़ा, 23 जून 2024-जिला बैडमिंटन संघ एवम खेल विभाग अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वाधान में हेमवतीनंदन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा में दो दिवसीय बैडमिंटन प्रशिक्षण सत्र का आज संपन्न हुआ।

22 व 23 जून आयोजित इस प्रशिक्षण शिवर में प्रकाश पादुकोण प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकैडमी बेंगलुरू में बैडमिंटन कोच के रूप में कार्य कर रहे अल्मोड़ा के लोकेश नेगी मस्कट , ओमान में इंडियन स्कूल में बैडमिंटन कोच व फिजिकल एजुकेशन ट्रेनर आशुतोष पंत ने उभरते बैडमिन खिलाड़ियों को खेल के बारीकियों सिखाई।


इस सत्र में जिला बैडमिंटन संघ सचिव डॉ. संतोष बिष्ट ने सभी का स्वागत किया , इस अवसर पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के महासचिव बीएस मनकोटी, कोषाध्यक्ष राम अवतार, जिला क्रीड़ा अधिकारी अरूण बंग्याल, पीएस सांगा, अतुल जोशी, जिला बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल मेहता, जिला मीडिया प्रभारी डीके जोशी, उप सचिव संजय नज्जौन, कोषाध्यक्ष नंदन रावत, मीडिया प्रभारी डीके जोशी, संप्रेक्षक सुरेश कर्नाटक, जे एम एस फरत्याल, विजय प्रताप, अरविंद जोशी, सुरेंद्र सिंह भंडारी, डा. नंदन बिष्ट, डा. हिमांशु धमसक्तू, डा. अखिलेश, हरीश अधिकारी, राजेंद्र तिवारी, अमरनाथ सिंह रजवार, जितेंद्र अधिकारी, हिमांशु राज, व्यवसायी कमल गुप्ता, संजीव अग्रवाल, हरीश भंडारी आदि शामिल रहे व खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया व आगामी स्टेट टूर्नामेंट्स हेतु शुभकामनाएं दी, अल्मोड़ा बैडमिंटन कोच जीवन सिंह बोरा ने इस शिविर में विशेष सहयोग दिया ।