Almora::कैमिस्ट एसोसिएशन ने किया पौधरोपण, औषधीय प्रजाति के पौधे रोपे

Almora::Chemist Association did plantation, planted saplings of medicinal species. अल्मोड़ा, 21 जुलाई 2024- कैमिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा ने नगर क्षेत्र के चितई मार्ग सद्भावना वन बल्ढ़ोटी…

Screenshot 2024 0721 205042

Almora::Chemist Association did plantation, planted saplings of medicinal species.

अल्मोड़ा, 21 जुलाई 2024- कैमिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा ने नगर क्षेत्र के चितई मार्ग सद्भावना वन बल्ढ़ोटी समीप औषधीय पौधों का रोपण किया।


रविवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार औषधि विक्रेताओं और अन्य सहयोगियों ने
आमला, अर्जुन, बहेड़ा, नीम, तेजपत्ता, पारिजात, तिमूर, दाड़िम आदि औषधीय पौधो का रोपण किया और इनके संरक्षण का भी संकल्प लिया।


इस कार्यक्रम में पूर्व स्वास्थ निदेशक डॉ. जेसी दुर्गापाल, राघव पंत, आशिष वर्मा, गिरीश उप्रेती, चंदन मेर ,मनीष तिवारी, गगन जोशी , कैलाश , किरन साह, चंदन बिष्ट, अशोक पांडे आदि मौजूद थे।