Almora::क्षय रोग दिवस संबंधित जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

अल्मोड़ा:: जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान,अल्मोड़ा में राष्ट्रीय क्षय रोग कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व क्षय रोग दिवस से सम्बंधित जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस…

Operation Smile will start again in Uttarakhand to search for missing people

अल्मोड़ा:: जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान,अल्मोड़ा में राष्ट्रीय क्षय रोग कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व क्षय रोग दिवस से सम्बंधित जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अल्मोड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ . आरसी पंत थे।कार्यक्रम के संयोजक जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. प्रांशु डेनियल के निर्देशन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों के मध्य प्रतियोगिताए आयोजित की गयी, जिसमें प्रशिक्षणार्थियों द्वारा भाषण व पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया साथ ही रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए कार्यक्रम में प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य रमेश सिंह रावत के द्वारा की गयी। कार्यक्रम में डॉ. चंदना टोलिया एवं डायट के कार्यक्रम संयोजक डॉ पीसी पंत द्वारा संबोधित किया गया । कार्यक्रम का संचालन आंनद मेहता द्वारा किया गया।
इस अवसर पर एचएस परिहार, शरद मेहता, भागवत मनराल, मनोज रावत आदि उपस्थित थे
मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में टीबी रोग के लक्षण व उसके बचाव के कारणों से अवगत कराया साथ ही टीबी उन्मूलन हेतु सरकार द्वारा नई जांच पद्धति से अवगत कराया गया ।

Leave a Reply