Almora- 7 patients turned out to be corona positive
जिला अस्पताल अल्मोड़ा में उपचार के लिए पहुंचे 7 मरीज कोरोना पॉजिटिव(corona positive) निकले।अस्पताल प्रशासन ने सभी को एहतियातन आइसोलेट कर दिया गया है।
अल्मोड़ा, 01 अगस्त 2022- जिला अस्पताल अल्मोड़ा में उपचार के लिए पहुंचे 7 मरीज कोरोना पॉजिटिव(corona positive) निकले।
अस्पताल प्रशासन ने सभी को एहतियातन आइसोलेट कर दिया गया है।
गौरतलब है कि जिला अस्पताल में हर दिन पर्चा काउंटर के समीप ही कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रहीं है।
आज यानि सोमवार को भी यहां उपचार को पहुंचे 37 से अधिक मरीजों की कोरोना जांच की गई। जिसमें 10 वर्षीय बालक समेत सात मरीज कोरोना पॉजिटिव (corona positive)पाए गए।
हर दिन बढ़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे मरीजों में संक्रमण की पुष्टि होने से अस्पताल कर्मचारियों में भी कोरोना के प्रति दहशत बढ़ते जा रहीं है। अब बढ़ते संक्रमण के चलते अस्पताल प्रशासन भी बिना मास्क के अस्पताल पहुंच रहे मरीजों को प्रवेश नहीं दे रहा है।