अल्मोड़ा का युवक हल्द्वानी में मिला बेहोश,समाज सेवियों ने पहुंचाया अस्पताल, परिजनों को दी सूचना

अल्मोड़ा :- अल्मोड़ा का एक युवक हल्द्वानी में बेहोश मिला, लोगों के अनुसार युवक जहरखुरानी का शिकार हुआ था , युवक की स्थिति को देखते…

अल्मोड़ा :- अल्मोड़ा का एक युवक हल्द्वानी में बेहोश मिला, लोगों के अनुसार युवक जहरखुरानी का शिकार हुआ था , युवक की स्थिति को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता उसे गंभीर हालत में उसे बेस अस्पताल हल्द्वानी ले गए जहाँ से उन्हें एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है |
युवक की पहचान पत्र में नैनोली अल्मोड़ा दर्शाया है अन्य कागजादों में अल्मोड़ा खत्याड़ी निवासी देवेंद्र सिंह मेहरा पुत्र मदन सिंह मेहरा दिखाई गई है|
सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने बताया कि सोमवार को युवक सुबह हल्द्वानी मे सड़क के किनारे बेहोशी के हालात मे मिला जिसको हल्द्वानी के कुछ स्थानीय लोगो का मदद से अस्पताल मे भर्ती कराया।
युवक के पास उनका पर्स एवम मोबाइल फ़ोन नही था मगर उसके बैग से उसके दस्तावेज मिले जिससे उक्त युवक की पहचान हुई। गौनिया ने बताया कि युवक के परिजनों से सम्पर्क किया गया है | युवक को अस्पताल भर्ती कराने में भी खासी मशक्कत करनी पड़ी, 108 सेवा सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची जबकि पुलिस का इंतजार कर थक चुके लोग अपने स्तर से अस्पताल ले गए |