हल्द्वानी, 18 फरवरी 2021
अल्मोड़ा से उपचार के लिए हल्द्वानी आया एक युवक अचानक लापता missing हो गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।
अल्मोड़ा 19 वर्षीय युवती गुमशुदा (missing)…ढूंढने को करें मदद
प्राप्त जानकारी के मुताबिक करबला, अल्मोड़ा निवासी मनोज सिंह बिष्ट उम्र 28 वर्ष पुत्र गोपाल सिंह बिष्ट बीते 9 फरवरी को अल्मोड़ा से हल्द्वानी अपना चैकअप कराने आया था। इस रात वह कुसुमखेड़ा में अपनी बड़ी बहन के घर रहा।
10 फरवरी को मनोज अपने चैकअप के लिए शहर के एक हॉस्पिटल में गया। चेकअप के बाद वह वापस अपनी बड़ी बहन के घर लौटा। 11 फरवरी को वह वापस अल्मोड़ा के लिए निकला। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा।
5 दिन से बालिका घर से लापता (missing) घर के लोग है परेशान
युवक के पिता गोपाल सिंह बिष्ट ने थाना मुखानी में इसकी जानकारी दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका बेटा मानसिक रूप से अस्वस्थ्य है और उसका मोबाइल नंबर भी स्विच आफ है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता युवक की तलाश शुरू कर दी है।