अल्मोड़ा, 02 जनवरी 2022
युकां के प्रदेश प्रवक्ता वैभव पाण्डेय के नेतृत्व में आज जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। युंका प्रदेश प्रवक्ता वैभव पाण्डेय ने कहा कि जिला अस्पताल के रक्तकोष में रक्त की कमी ना हो इस उद्देश्य के साथ युकां कार्यकर्ताओं ने नववर्ष के प्रारम्भ में रक्तदान करने का निर्णय लिया।
उन्होंने कहा कि पूर्व में भी युकां के द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है तथा आने वाले समय में भी रक्त की आवश्यकता होने पर युंका कार्यकर्ता रक्तदान हेतु तत्पर हैं।
रक्तदान करने वालों में वैभव पाण्डेय, उज्ज्वल जोशी, राहुल अधिकारी,ललित फरतियाल, रजत बिष्ट, अंकित बिष्ट,संजीव पाण्डेय,हरीश कुमार,हिमांशु बिष्ट, ललित नयल, पारस भट , भास्कर गोस्वामी, प्रियंका बिष्ट , किरण मेहरा शामिल रहे।इस अवसर पर ए बी सी डी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।