Yonex All England Open Badminton Championship 2021- क्वार्टरफाइनल में पहुंचे अल्मोड़ा (Almora) के लक्ष्य सेन

उत्तरा न्यूज डेस्क, 18 मार्च 2021बर्मिंघम (इंग्लैंड) में चल रहे योनेक्स आल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में (Almora) लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए…

Almora

उत्तरा न्यूज डेस्क, 18 मार्च 2021
बर्मिंघम (इंग्लैंड) में चल रहे योनेक्स आल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में (Almora) लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टरफाइनल में स्थान बना लिया है।

यह भी पढ़े….

Almora Breaking- कोसी में सड़क किनारे पड़ा मिला महिला का शव (Womans dead body)

पहले दौर में लक्ष्य सेन ने थाईलैंड के कन्ताफोंन वान्ग्चारोंन को सीधे सेटों में 21-18 व 21–17 से आसानी से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

यह भी पढ़े….

Almora- सल्ट उपचुनाव (salt by-election) को लेकर जुटी भाजपा

दूसरे दौर में लक्ष्य ने अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत फ्रांस के थॉमसरोक्सेल को सीधे सेटों में फिर आसानी से 21-18 व 21-12 से हराकर क्वार्टरफाइनल में स्थान बना लिया है।

उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार ने लक्ष्य के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई देते हुए उन्हें अगले दौर हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/