Almora:: जिला न्यायालय‌ सभागार में योग दिवस(Yoga Day) के मौके पर लगाया योग शिविर

Almora:: Yoga camp organized on the occasion of Yoga Day in District Court Auditorium अल्मोड़ा, 21 जून 2024- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस(Yoga Day) पर जिला विधिक…

Screenshot 2024 0621 104529

Almora:: Yoga camp organized on the occasion of Yoga Day in District Court Auditorium

अल्मोड़ा, 21 जून 2024- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस(Yoga Day) पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोडा के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय सभागार अल्मोडा़ में विश्व योग दिवस के अवसर पर योग शिविर आयोजित किया गया।
यह शिविर शुक्रवार सुबह 7 बजे आयोजित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला जज अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय द्वारा शिविर का शुभारंभ करते हुए योग के महत्तव एवं लाभ आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा सुश्री शचि शर्मा द्वारा मंच संचालन किया गया तथा योगाचार्य भुपेश पांडे द्वारा प्राणायाम, ध्यान एवं विभिन्न आसनों की जानकारी देते हुए योगाभ्यास तथा मेडिटेशन कराया गया।
शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दयाराम,सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रविन्द्र देव मिश्र, न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि अरोरा एवं जनपद न्यायालय अल्मोडा एंव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगणों, पैरा लीगल वालिंटियर दीपा आर्या व भावना तिवारी द्वारा प्रतिभाग किया गया।