Almora- वन पंचायतें उत्तराखण्ड के वनों के सजग प्रहरी, विश्व वानिकी दिवस पर बोले डीएफओ

World Forestry Day

IMG 20210321 WA00752

अल्मोड़ा, 21 मार्च 2021- Almoraरविवार को विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर यहां सोनी विनसर रानीखेत में वन विभाग ने भव्य आयोजन किया गया।

यहां तैयार किए गए नेचर इंटरपिटेशन और कैंप साईट में वृहद कार्यक्रमों (World Forestry Day) की श्रृखला में जहां स्कूली छात्रों को कैंप साईट दिखाई गई वहीं सरपंचों के साथ वन संरक्षण पर मंथन किया गया।

इस अवसर (World Forestry Day) पर वनाधिकारी अल्मोड़ा महातिम सिंह यादव ने वन पंचायतों के इतिहास पर प्रकाश डाला और कहा कि ब्रिटिश काल के बाद उत्तराखण्ड के वनों के संरक्षण में इनका गौरवपूर्ण इतिहास रहा है।

यह भी पढ़े…

Almora- पठन-पाठन व स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए: एडी

Almora- अल्मोड़ा ने जीता राज्यस्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला

उन्होंने इस अवसर वृहद गोष्ठी में क्षेत्र के 74 सरपंचों को लीसा फसल 2015 का 33 लाख 62 हजार रू का भुगतान किया गया। स्थानीय दलमोटी और भटोलिया के सरपंच गोपाल सिंह व धरम सिंह को सम्मानित किया गया। उनके द्वारा लीसा राॅयल्टी की धनराशि का सदुपयोग करते हुए वन पंचायत में नर्सरी और पौधरोपण किया गया।

विश्व वानिकी दिवस (World Forestry Day) के अवसर पर अल्मोड़ा एसएसजे कैंपस के दो दर्जन और देवलीखेत जीआईसी के 4 दर्जन से अधिक छात्रों को नेचर लिर्निग के साथ वर्ड वाचिंग कराई गई। इस मौके पर चिड़िया विशेषज्ञ कल्याण सिंह सजवाण मुख्य प्राशसनिक अधिकारी दक्षिकी कुमाउ वृत्त और नीरज श्रीवास्तव द्वारा उन्हें चिड़िया जगत की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर वनाधिकारी यादव ने बताया कि नेचर इंटरपिटेशन सेंटर में जहां 9 टैंट और 5 शौचालय एक कैंटीन आदि लगाए गए हैं वहीं यहां एक डाॅरमेट्री के साथ 3 डी प्रोजेक्टर से सभागार को सुसज्जित कर दिया गया है।

यह भी पढ़े…

Almora- एएफसी ने जीता गोल्डन ब्वायज साँकर कप (Golden Boys Soccer Cup)

उन्होंने बताया की समीपवर्ती गांवों (World Forestry Day) की महिलाएं समूहों के माध्यम से यहां का संचालन करेंगी। यहं केंद्र लगातार विकिसित किया जा रहा है। लगभग 10 से 15 हेक्टेअर में फैला यह क्षेत्र प्रकृति प्रेमियों के लिए तैयार है।

Holi- होली के खुमार में सरोबार हुई सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा@uttranews

इस अवसर पर सोनी, देवली आदि गांवों के ग्रामीणों के अतिरिक्त एसडीओ रानीखेत गणेश देवली, आरओ रानीखेत हरीश कुमार टम्टा, आरओ गगास, नवीन कुमार टम्टा, आदि ने भी अपने विचार रखे।

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw