Almora: पूजा अर्चना के 16 महिने बाद भी नहीं हुआ रानीधारा मार्ग का सुधारीकरण, अब शिलान्यास शिलापट्ट को याद‌ कर रहे हैं लोग

Almora: work of Ranidhara Marg not done even after 16 months of worship, now people are remembering Shilapatta अल्मोड़ा, 20 मई 2023- Almora के एडम्स…

IMG 20230520 WA0004

Almora: work of Ranidhara Marg not done even after 16 months of worship, now people are remembering Shilapatta

अल्मोड़ा, 20 मई 2023- Almora के एडम्स से रानीधारा मार्ग की मरम्मत करना सिस्टम शायद भूल गया है, पूजन की धूम धड़ाका को भी 16 महिने का समय बीत गया है।

Almora
Almora: पूजा अर्चना के 16 महिने बाद भी नहीं हुआ रानीधारा मार्ग का सुधारीकरण, अब शिलान्यास शिलापट्ट को याद‌ कर रहे हैं लोग


ना तो सड़क का सुधारी करण ही हुआ न ही पत्थर सही जगह लग पाया। लोग सरकारी कामों की स्पीड पर अफसोस जाहिर कर रहे हैं तो टूटी फूटी सड़क दुर्घटनाओं को न्यौता दे रही है।

बताते चलें कि 2022 के विधानसभा चुनावों की घोषणा से ठीक पहले जनवरी माह के प्रारंभ में बड़े ही धूमधाम से साईं बाबा तिराहे पर इस पत्थर का विधिवत पूजन कर तत्पश्चात एडम्स स्कूल मैदान में एक छोटी सी जनसभा भी की गई।
लेकिन विधानसभा चुनाव बीतने के बाद इसे भुला दिया गया आज़ तक न तो रानीधारा रोड का सुधारीकरण/डामरीकरण का कार्य प्रारंभ हुआ और न ही यह शिलान्यास का शिलापट अपने यथोचित स्थान पर लग पाया । उसमें खुदे माननीयों के नाम जनता को मुंह चिढ़ा रहे हैं।
अधिवक्ता कवीन्द्र पंत ने बताया कि सड़क मरम्मत के अभाव में लगातार क्षतिग्रस्त हो रही है जबकि
वर्तमान में यह शिलापट साईं बाबा मंदिर में रखा हुआ है, जिसे मरम्मत कार्य के बाद सड़क के छोर पर लगना चाहिए था।
उन्होंने जनहित को ध्यान में रख तत्काल इस सड़क के सुधारीकरण के कार्य को कराने की मांग की है।