Almora:: Women’s Motivational Initiative
अल्मोड़ा, 01 नवंबर 2021- जंगल बचाओ-जीवन बचाओ अभियान के तहत Almora जिले के कोसी नदी के प्रमुख रिचार्ज जोन स्याही देवी-शीतलाखेत आरक्षित वन क्षेत्र से लगे गांव गड़सारी मे महिलाओं की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में शीतकाल में जलौनी लकड़ी के कटान को व्यवस्थित करने, चौड़ी पत्ती प्रजाति के पेड़ों की रक्षा करने तथा कूरी उन्मूलन पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में बोलते हुए स्वास्थ्य उपकेंद्र सूरी के फार्मेसिस्ट गजेन्द्र पाठक ने कहा कि जंगलों के कटान तथा ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन के कारण जलवायु परिवर्तन और वैश्विक तापवृद्धि की समस्या उत्पन्न हुई है जिसके कारण असामान्य मौसमी दशाएं जैसे अतिवृष्टि, बाढ़, जंगलों की आग और सूखा जैसी प्राकृतिक आपदाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए जंगलों को बचाने की मुहिम तेज की जानी चाहिए।
वन बीट अधिकारी कुबेर चंद ने महिलाओं से अनुरोध किया कि जंगलों से मिलने वाले प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभों को देखते हुए जंगल बचाने जरूरी है। महिलाएं सूखी लकड़ी का अधिकतम उपयोग कर जंगलों की हरियाली बचाने में योगदान दें।
महिला मंगल दल अध्यक्ष अनिता देवी ने महिलाओं को खाना पकाने की गैस के कनेक्शन तथा वी एल स्याही हल देने की मांग की जिससे ग्रामीणों की जंगल पर निर्भरता कम हो।
बैठक में सर्वसम्मति से अगले दो वर्षों तक बांज, बुरांश,काफल,उतीस,अंग्यार आदि चौड़ी पत्ती प्रजातियों सहित चीड़ के हरे पेड़ों का दोहन जलौनी लकड़ी के लिए नहीं करने,गांव के चारों ओर फैल रही कूरी की झाड़ियों को काटने, और इस काम में वन विभाग और ग्राम पंचायत से सहयोग लेने तथा
जंगलों में आग लगने के सबसे बड़े कारण ओण की आग को रोकने के लिए फरवरी माह से ही प्रयास आरंभ किए जायेंगे।
बैठक में पूर्व प्रधान पार्वती देवी,फायर वाचर श्याम कुमार, शांति देवी, गुड्डी देवी, भावना देवी,कमला देवी, ममता देवी, विमला देवी, गीता देवी सहित तीन दर्जन से अधिक महिलाओं, युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।