अल्मोड़ा: गृह क्लेश में महिला ने खाया विषाक्त(toxic) पदार्थ, अस्पताल भर्ती

अल्मोड़ा, 16 मई 2020गृह क्लेश के चलते एक महिला ने विषाक्त (toxic) पदार्थ का सेवन कर लिया. महिला के इस कदम से परिजनों में हड़कंप…

अल्मोड़ा, 16 मई 2020
गृह क्लेश के चलते एक महिला ने विषाक्त (toxic) पदार्थ का सेवन कर लिया. महिला के इस कदम से परिजनों में हड़कंप मच गया. महिला का ​यहां जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक धौलादेवी विकास खंड निवासी एक 29 वर्षीय महिला ने शुक्रवार की देर शाम आपसी विवाद में घर में रखे विषाक्त (toxic) पदार्थ का सेवन कर लिया. कुछ ही देर में महिला की हालत बिगड़ने लगी, महिला के इस कदम से परिजनों में हड़कंप मच गया.

आनन—फानन में परिजन महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी पहुंचे. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने महिला को जिला अस्पताल अल्मोड़ा के लिए रेफर कर ​दिया गया. रात करीब 10 बजे परिजन महिला को लेकर जिला अस्पताल अल्मोड़ा पहुंचे.

फिलहाल महिला का अस्पताल में उपचार चल रहा है. महिला के परिजनों ने बताया कि आपसी विवाद के चलते महिला ने विषाक्त (toxic) पदार्थ का सेवन कर लिया.

जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. आरसी पंत ने महिला द्वारा विषाक्त (toxic) पदार्थ के सेवन करने की पुष्टि की है.