अल्मोड़ा, 17 अप्रैल 2020 युवक पर जंगली सूअर ने किया हमला (Attack), गधेरे में कूद कर बचाई जान
घर के पास खेत में काम कर रहे एक युवक पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया. युवक ने गधेरे में कूदकर वहां से भागकर अपनी जान बचाई. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विकास खंड हवालबाग के वडयूड़ा गांव निवासी कुलदीप कुमार उम्र 23 वर्ष पुत्र चंदन राम शुक्रवार यानि आज दिन में अपने घर के पास स्थित खेत में काम कर रहा था. इस दौरान जंगली सूअर ने युवक पर पीछे से अचानक हमला कर दिया.
कुलदीप जान बचाने के लिए खेत के पास में बहने वाले एक गधेरे में कूद गया और वहां से किसी तरह भाग गया. इस जानलेवा हमले में कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन—फानन में परिजन घायल को जिला अस्पताल लाए.
जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. आरसी पंत ने बताया कि आज दोपहर करीब डेढ़ बजे सूअर के हमले में घायल एक युवक को उसके परिजन अस्पताल लाए थे. उन्होंने बताया कि युवक के सर व बाएं पैर में चोट आई है. उपचार के बाद युवक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.