अल्मोड़ा: जाखनदेवी क्षेत्र में पेयजल पाईप लाइन की जल्द होगी मरम्मत, तब तक की जाएगी वैकल्पिक व्यवस्था

Almora: Drinking water pipeline will be repaired soon in Jakhandevi area अल्मोड़ा,21 मार्च 2022— जाखन देवी क्षेत्र में पाइप लाइनों से गंदले पानी की आपूर्ति…

Almora: Drinking water pipeline will be repaired soon

Almora: Drinking water pipeline will be repaired soon in Jakhandevi area

अल्मोड़ा,21 मार्च 2022— जाखन देवी क्षेत्र में पाइप लाइनों से गंदले पानी की आपूर्ति के चलते परेशान लोगों के लिए जल संस्थान ने जल्द पाईप लाइन की मरम्मत का भरोसा दिया है।

Drinking water


लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू) ने इस संबंध में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता केएस खाती से वार्ता की। अमित साह ने बताया कि अधिशासी अभियंता ने बताया कि पहले भी इस लाइन को सही कराया गया है और आज भी उसको तत्काल रुप से सही कराया जा रहा है अधिशासी अभियंता ने बताया की एक-दो दिन के अंदर ये लाइन पूर्ण रूप से सही हो हो जाएगी ।

उनके कनिष्ठ अभियंता बलवंत सिंह मेहरा जल संस्थान के कर्मचारियों के साथ लाइनों की सही करने में वहां पर लग चुके हैं और अधिशासी अभियंता ने बताया है कि जब तक लाइने ठीक नहीं हो जाती है वह पानी की आपूर्ति के लिए टैंकरों की व्यवस्था वहां पर को लोगों के लिए करेंगे