टाटिक में हैलीपोर्ट होगा विकसित, 1.49 करोड़ की पहली किश्त हुई जारी
अल्मोड़ा 08 अक्टूबर, 2021
टाटिक में हैलीपोर्ट विकसित करने के लिये 1.49 करोड़ रूपये की पहली किश्त जारी हो गयी है। गौरतलब है कि जनपद के टाटिक फलसीमा में क्षेत्रीय सम्पर्क योजना अन्तर्गत हैलीपैड को हैलीपोर्ट में विकसित किये जाने के लिये 372.68 लाख का आगणन तैयार किया गया था और इसके सापेक्ष अब 1.49 करोड़ रूपये की पहली किश्त जारी हो गयी है।
पर्यटन सचिवदिलीप जावलकर की ओर से जारी शासनादेश के अनुसार कुल 372.68 लाख के आगणन के सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 149.072 लाख रू0 की राशि जारी की गयी हैं।
बताते चले कि टाटिक में निर्मित हैलीपैड को हैलीपोर्ट में विकसित किये जाने के लिये कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा ने इसका आगणन तैयार किया था।
विभागीय टीएसी के बाद 372.68 लाख रू0 (तीन करोड़ बहत्तर लाख अड़सठ हजार) की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति देने के साथ ही पहली किश्त के रूप में 149.072 लाख रू0 की धनराशि जारी कर दी गयी है। शासनादेश में हैलीपोर्ट को अल्मोड़ा की सांस्कृतिक राजधानी होने कारण पीटीबी का डिजाइन पहाड़ी शैली में किये जाने के साथ निर्माण कार्य को 8 माह में पूर्ण करने की बात कही गयी हैं।