Almora: बिजली व पानी का बिल समेत सभी टैक्स माफ किए जाने की मांग, नगर व्यापार मंडल ने सीएम को भेजा ज्ञापन

अल्मोड़ा, 02 जून 2021- नगर व्यापार मंडल द्वारा बुधवार यानि आज जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन भेजा गया। व्यापारियों ने…

almora

अल्मोड़ा, 02 जून 2021- नगर व्यापार मंडल द्वारा बुधवार यानि आज जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन भेजा गया। व्यापारियों ने 3 माह का बिजली, पानी का बिल समेत सभी टैक्स माफ किए जाने की मांग की है।

ज्ञापन में कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण आर्थिक मंदी से जूझते व्यापारियों की आमदनी पूर्ण रूप से बंद हो गई है और कई व्यापारियों के आगे रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। व्यापारियों ने सीएम से मांग की है कि उनका 3 माह का बिजली व पानी का बिल माफ किया जाए। साथ ही सभी टैक्स माफ की जाए और व्यापारी को आर्थिक पैकेज दिया जाए।

व्यापारियों ने मांग की है कि बैंक के ब्याज और किस्त की अवधि को 6 माह के लिए बढ़ाया जाए। साथ ही बाजार को कोविड—19 के नियमानुसार खोल दिया जाए।

ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते व्यापारियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन शासन—प्रशासन कोई भी व्यापारी की सुध नहीं ले रहा है। व्यापारियों ने सभी मांगों पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की है।

ज्ञापन सौंपने वालों में नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, सचिव मयंक बिष्ट, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रतेश पांडेय, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, उपसचिव राहुल बिष्ट, अमन नज़्जौन, व्यापारी दीपक साह, राम अवतार, सलमान, मनीष जोशी, अमित साह, मनोज बिष्ट आदि पदाधिकारी मौजूद थे।