अल्मोड़ा व्यापार मंडल चुनाव-2450 व्यापारियों की सदस्यता का सत्यापन, बुधवार को सदस्यता की अंतिम तिथि

अल्मोड़ा व्यापार मंडल चुनाव,2450 व्यापारियों की सदस्यता का सत्यापन, बुधवार को सदस्यता की अंतिम तिथि

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा नगर व्यापार मंडल के चुनावों की तैयारियां अंतिम चरण में हैं| अब तक कुल 2450 व्यापारियों की सदस्यता का सत्यापन हो चुका है|

मंगलवार को जिला अध्यक्ष हरेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में आगामी नगर व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर एक बैठक आहूत की गई जिसमें सदस्यता अभियान एवं आगामी नगर व्यापार मंडल चुनाव को लेकर समीक्षा की गई जिलाध्यक्ष वर्मा ने बताया कि लगभग 2450 सदस्यों की सदस्यता का सत्यापन हो गया और सदस्यता अभियान एवं सत्यापन का अंतिम चरण पूर्ण होने को है|

उन्होंने बताया कि इसके तत्काल बाद नगर व्यापार मंडल के चुनाव तिथि का कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा|

सदस्यता को लेकर तय हुआ कि इस बार पर पपरशैली,होली एंजेल स्कूल के पास तक एवं सरकार की आली ग्रामीण क्षेत्रों के व्यापारियों की सदस्यता नगर क्षेत्र में की जाएगी जो बुधवार यानि 18 दिसंबर को होगी|


बैठक में नगर बाजार क्षेत्र के छूटे हुए व्यापारियों को अंतिम बार सदस्यता का मौका देने पर भी चर्चा हुई और तय किया गया कि बुधवार को प्रातः 10:00 से 1:00 बजे तक जिला अध्यक्ष हरेंद्र वर्मा के प्रतिष्ठान में ऐसे व्यापारी जा कर सदस्यता करवा सकते हैं |

बुधवार दोपहर 1:00 बजे के पश्चात किसी भी व्यापारी की सदस्य नहीं की जाएगी बैठक में पूर्व में नगर मंडल में रहे पदाधिकारियों के अनुसार बिलियर्ड्स एवं जिम चलाने वाले व्यवसायियों की भी सदस्यता कराने की पुष्टि हुई वह भी कल अपनी सदस्यता हरेंद्र वर्मा के प्रतिष्ठान में 1:00 बजे तक करवा ले
किसी भी प्रकार के अवैध या गलत कटी हुई रसीदों को मान्य व अमान्य करने का अधिकार चुनाव समिति के पास सुरक्षित होगा सदस्यता में जिस किसी भी व्यापारी के प्रतिष्ठान का नाम, फोटो, फोन नंबर,एवं पता छूट गया है तो अपनी रसीदो में संशोधन करवा लें|
बैठक में जिला महासचिव मनीष जोशी,दिनेश मठपाल, अनूप गुप्ता,कमल गुप्ता, कमल बिष्ट आदि लोग मौजूद थे|