बैठक में नगर बाजार क्षेत्र के छूटे हुए व्यापारियों को अंतिम बार सदस्यता का मौका देने पर भी चर्चा हुई और तय किया गया कि बुधवार को प्रातः 10:00 से 1:00 बजे तक जिला अध्यक्ष हरेंद्र वर्मा के प्रतिष्ठान में ऐसे व्यापारी जा कर सदस्यता करवा सकते हैं |
किसी भी प्रकार के अवैध या गलत कटी हुई रसीदों को मान्य व अमान्य करने का अधिकार चुनाव समिति के पास सुरक्षित होगा सदस्यता में जिस किसी भी व्यापारी के प्रतिष्ठान का नाम, फोटो, फोन नंबर,एवं पता छूट गया है तो अपनी रसीदो में संशोधन करवा लें|
बैठक में जिला महासचिव मनीष जोशी,दिनेश मठपाल, अनूप गुप्ता,कमल गुप्ता, कमल बिष्ट आदि लोग मौजूद थे|