अल्मोड़ा व्यापार मंडल चुनाव : महिला उपाध्यक्ष प्रत्याशी अनीता रावत ने किया जनसंपर्क

अल्मोड़ा। नगर व्यापार मंडल चुनावों में महिला उपाध्यक्ष पद पर एक बार फिर दावेदारी कर रही श्रीमती अनीता रावत ने आज ​विभिन्न स्थानों में जनसंपर्क…

anita rawat

अल्मोड़ा। नगर व्यापार मंडल चुनावों में महिला उपाध्यक्ष पद पर एक बार फिर दावेदारी कर रही श्रीमती अनीता रावत ने आज ​विभिन्न स्थानों में जनसंपर्क किया।

श्रीमती रावत ने मंगलवार को धारानौला, आफिसर्स कॉलोनी, दुगालखोला, करबला, खत्याड़ी, बेस अस्पताल होते हुए इंदिरा कॉलोनी, लोअर मॉल रोड, लिंक रोड, थपलिया भगवती पैलेस में व्यापारियों से संपर्क किया। इस दौरान उन्होने व्यापारियो से संपर्क कर उनकी समस्यायें जानी और उनके निराकरण का भरोसा दिलाया। श्रीमती रावत ने कहा कि उन्हे जिस तरह से जनसमर्थन मिल रहा है उससे उन्हे यकीन है कि ​​वह इस बार व्यापारी बंधु उन्हे पिछली बार से भी अधिक वोटों से जिताकर अपना आर्शीवाद प्रदान करेंगे।