प्रचार के दौरान सभी व्यापारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह इस बार भी फिर से उन्हें ही वोट करेंगे और भारी बहुमत से जितायेगें। इस मौके पर पवार ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना भी और उनका समाधान करने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान कुछ समस्याओं का उनके द्वारा समाधान तत्काल किये जाने से व्यापारियों में प्रसन्नता दिखाई दी। इस दौरान व्यापारियों का कहना था कि मनोज पवार ने पहले भी कई समस्याओं का समाधान तुरंत किया है। और वह ऐसे ही व्यक्ति को अध्यक्ष के रूप में देखना चाहते है।
प्रचार के दौरान उनके साथ अंकित पांडे, सुनील बिष्ट, जमन सिंह बिष्ट, मनोज जोशी, नरेंद्र कनवाल, महेश, देवेंद्र कनवाल,चंदन लटवाल, नरेंद्र बगड़वाल, चंदन रावत, गोविंद अधिकारी, ललित कनवाल, कैलाश मेहरा, सौरभ वर्मा, गिरिराज साह, अभिनव जगाती, दीपक तिवारी, ललित साह, नवीन कनवाल, कुंदन कनवाल आदि मौजूद रहे।
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….