श्रीमती रावत ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि जिन जिन क्षेत्रों में उन्होने संपर्क किया वहा व्यापारियों ने उनका उत्साहवर्धन किया। और उन्हे पूरा विश्वास है कि इस बार भी व्यापारियों का समर्थन उन्हे मिलेगा। श्रीमती रावत ने धारानौला, आफिसर्स कॉलोनी,दुगालखोला, खत्याड़ी, बाजार क्षेत्र में व्यापारियों की जनसमस्यायें भी जानी। भ्रमण में उनके साथ प्रकाश रावत, लीला जोशी, आनंद बोरा, बिंदु भंडारी, गीता मेहरा आदि मौजूद रहे।
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…