अल्मोड़ा व्यापार मंडल चुनाव : अध्यक्ष प्रत्याशी मनोज ​ने किया जनसंपर्क

अल्मोड़ा। नगर व्यापार मंडल चुनावों में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनोज सिंह पवार ने आज अपने समर्थकों के साथ विभिन्न स्थानों का दौरा कर जनसंपर्क…

Almora vyapar mandal chunav adhyaksh prtyashi manoj singh pawar ne kiya jan sampark

अल्मोड़ा। नगर व्यापार मंडल चुनावों में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनोज सिंह पवार ने आज अपने समर्थकों के साथ विभिन्न स्थानों का दौरा कर जनसंपर्क किया।

निवर्तमान व्यापार मंडल महासचिव मनोज सिंह पवार ने इस दौरान व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि वह व्यापारी हितों के लिये सदैव संघर्षरत रहेगें। चौक बाजार, धारानौला, मकेड़ी, करबला,दुगालखोला पुलिस लाइन, बाड़ी बगीचा,राजपुर आदि क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान व्यापारियों ने उन्हे अपनी समस्या से भी अवगत कराया। इस पर श्री पवार ने उनकी समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया।

उन्होने अपने भ्रमण के दौरान व्यापारियों से अल्मोड़ा शहर के व्यापार को बढ़ाये जाने के संबध में बातचीत कर उनकी राय जानी। उन्होने व्यापारियों की समस्याओं को जाना और उनके समाधान पर भी चर्चा की। श्री पवार ने भ्रमण के दौरान व्यापारियों का सहयोग मिलने पर उनका आभार जताया। भ्रमण में उनके साथ गिरिराज साह,अंकित पांडे, पान सिंह राणा, करन बिष्ट, दीपक तिवारी, गोविंद अधिकारी, कैलाश मेहरा, अभिनव जगाती आदि मौजूद रहे।