Almora- अल्मोड़ा में 5 बजे तक 50 फीसदी के पार पहुंचा मतदान, अंतिम घंटे में और बढ़ने की उम्मीद

Almora- अल्मोड़ा में 5 बजे तक 50 फीसदी के पार पहुंचा मतदान, अंतिम घंटे में और बढ़ने की उम्मीद

vote

अल्मोड़ा, 14 फरवरी 2022- अल्मोड़ा की सभी 6 विधानसभाओं में में धीरे धीरे मतदान प्रतिशत बज़्म रहा है, शाम 5 बजे तक अल्मोड़ा जिले में 52.72 फीसदी मतदान हुआ। अभी भी मतदान में 1 घंटा शेष है और कई स्थानों पर लोग लगातार वोट देने आ रहे हैं।

सल्ट में 45.40फीसदी,
अल्मोड़ा में 57.32 फीसदी,
द्वाराहाट में 52.52 फीसदी
रानीखेत में 49.82 फीसदी,
सोमेश्वर में 54.73फीसदी,
जागेश्वर में 54.06 फीसदी मतदान