अल्मोड़ा: चुनाव बहिष्कार पर अडिग हैं गिरचोला के ग्रामीण

Almora: Villagers of Girchola are firm on election boycott अल्मोड़ा 8 अप्रैल, जिला मुख्यालय अल्मोड़ा से 35 किलोमीटर दूर गिरचोला के ग्रामीण चुनाव बहिष्कार के…

Almora: Villagers of Girchola are firm on election boycott

अल्मोड़ा 8 अप्रैल, जिला मुख्यालय अल्मोड़ा से 35 किलोमीटर दूर गिरचोला के ग्रामीण चुनाव बहिष्कार के निर्णय पर अडिग हैं।


ग्राम पंचायत के प्रधान भवान सिंह बनौला,पूर्व प्रधान शिवराज सिंह बनौला, राज्य आंदोलनकारी गोपाल सिंह बनौला ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा है कि उनके गांव के 26 परिवारों को जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल से बंचित रखने की शिकायत का शासन/प्रशासन द्वारा संज्ञान न लेने की स्थिति के चलते उनका पूरा गांव 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के पूर्ण बहिस्कार के फैसले पर अडिग है।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इसके बाद भी संबंधित अधिकारियों द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया तो न केवल पेयजल योजना का कार्य रोक दिया जायेगा बल्कि योजना से अन्य गांवों को की जा रही पेयजल आपूर्ति को रोकने जैसे निर्णय भी ग्रामवासी लेने को बाध्य हो जायेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी।