अल्मोड़ा:: 12 घंटे से आग बुझाने में जुटे हैं बरसीला और भेटा के ग्रामीण, दूसरे गांव में बिताई रात

Almora: Villagers of Barsila and Bheta have been busy extinguishing the fire for 12 hours, spent the night in another village. अल्मोड़ा, 01 मई 2024—…

Almora: Villagers of Barsila and Bheta have been busy extinguishing the fire for 12 hours

Almora: Villagers of Barsila and Bheta have been busy extinguishing the fire for 12 hours, spent the night in another village.

अल्मोड़ा, 01 मई 2024— उत्तराखंड के जंगलों में आग की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, चारों तरफ वन जल रहे हैं तो कई जगह आग गांवों के नजदीक तक पहुंच गई है। ताकुला विकासखंड के भेटा और बरसीला गांव में जंगल की आग ने रात भर ग्रामीणों को सोने नहीं दिया। आधी रात तक आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में जुटे ग्रामीणों को कुछ घंटे आराम करने के लिए दूसरे गांव में शरण लेनी पड़ी।


बीती रात ताकुला ब्लाक के बरशीला व भेटा के वन पंचायत में कल रात अज्ञात कारणों से आग लग गयी। जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों और हंस फाउंडेशन के मोटिवेटर कमल सिंह के द्वारा इसकी सूचना वन रेंज सोमेश्वर मे दी। यहां पता लगा कि वन विभाग की टीम अन्य जगहों पर आग बुझाने मे व्यस्त है।

forest fire bheta

इसके बाद ग्राम स्तर पर चयनित फायर फाइटरों, महिला मंगलदल, युवक मंगल दल और ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाने का भरकस प्रयास किया। इसके बाद सुबह वन विभाग की टीम मोके पर पहुच गयी 12 घंटे के लगातार प्रयास करने पर भी आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा हैं। सारी रात ग्रामीण आग बुझाने में जुटे रहे जानकारी अनुसार भेटा के सरपंच ने कई लोगों के आधी रात के बाद रूकने की व्यवस्था अपने गांव में की।

इधर फायर फाइटर्स महिला मंगलदल व युवक मंगल, विभाग ओर ग्रामीणों ने हार नही मानी है अभी भी सभी लोगो द्वारा आग को नियंत्रित करने मे लगे रहे हंस फाउंडेशन के कार्यकर्ता वन विभाग फायर फाइटर,ग्रामीण वन सरपंच रात रात भर मोके पर तैनात रहे जिसमें फायर फाइटर पुष्पा राणा,कविता राणा,कमला राणा,तारा देवी,राधिका देवी,वन दरोगा हीरा सिंह बिष्ट,आकाश कुमार,वन आरक्षी,धीरेंद्र कुमार उप्रेती,लॉपिग गार्ड,हरिश्चंद्र सिंह भाकुनी,फायर वाचर मोहन राम,रतन राम,लीसा ठेकेदार दीवान सिंह राणा आग को ​बुझाने की कोशिश में शामिल थे।