Almora: Village Development Officer Umapati Pandey’s father passes away
अल्मोड़ा, 29 मई02024- ग्राम विकास अधिकारी और कर्मचारी नेता उमापति पांडे के पिता कृपाल दत्त पांडे का निधन हो गया है।
वह 90 वर्ष के थे, मंगलवार की शाम रानीधारा स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली। वह कुछ समय से शारीरिक अस्वस्थता संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को जागेश्वर धाम में किया जाएगा। उनका पैतृक गांव धौलादेवी के कलौटा में है।
स्वर्गीय कृपाल दत्त पांडे उनके निधन की पर तमाम कर्मचारी संगठनों और मित्रों ने गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।