almora- vikas karyo ke liye dhan awntan ki swikrti pardan ki
अल्मोड़ा 16 दिसम्बर 2020
(Almora) विकासखंड भैसियाछाना के ग्राम पंचायत चनौली एवं पांडेतोली की बैठकों में विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।
इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा विद्युतीकरण डामरीकरण एवं पेयजल से संबंधित समस्याएं रखी गई, कई समस्याओं का विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा विभागीय अधिकारियों से दूरभाष से वार्ता कर समाधान करवाया।
विजय दिवस आज :- जानिए 1971 के युद्ध से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य
पेयजल की समस्या के लिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में “हर घर नल हर घर जल” के तहत पेयजल की लाइनों का कार्य करवाया जा रहा है।
इस अवसर पर (Almora) विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा ग्रामीणों को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
एक नजर में करंट अफेयर्स (Current affairs) 14 दिसंबर
ग्रामीणों द्वारा सीसी मार्ग आदि के लिए विधायक निधि से धनराशि की मांग रखी गई, जिस पर विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा सहमति जताते हुए विधायक निधि से विकास कार्यों हेतु धन आवंटन की स्वीकृति प्रदान की।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान दीपा बिष्ट, ग्राम प्रधान गोपाल सिंह अनुसूचित मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बलदेव आर्य, रमेश राम, उमेश सिंह, गोपाल सिंह, ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता भगवत सिंह सहित विकासखंड स्तर के कर्मचारी समेत कई लोग मौजूद थे।