Almora— 2 girl students of Maharishi Vidya Mandir selected for Inspire Award
अल्मोड़ा, 05 जनवरी 2021
अल्मोड़ा (Almora) महर्षि विद्या मंदिर पपरशली की होनहार छात्रा रुचिता पल्याल व दिया बिष्ट का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन हुआ है। दोनों छात्राओं के चयन पर विद्यालय परिवार ने खुशी जताई है।
Almora- बीजेपी ने शक्ति केन्द्रों में शुरु की कार्यशालाएं
रुचिता कक्षा 9वीं और दिया कक्षा 7वीं की छात्रा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य बीबी भट्ट ने बताया कि सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित इंस्पायर अवार्ड्स 2020—21 में विद्यालय की 2 छात्राओं का प्रोजेक्ट का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है।
दोनों छात्राओं के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर प्रधानाचार्य विद्यालय परिवार एवं परिजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की और छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की हैं। बताते चले कि विगत वर्ष भी महर्षि विद्या मंदिर के 2 छात्रों का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन हुआ था।