अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए अल्मोड़ा की वंदना का चयन

अल्मोड़ा, 02 दिसंबर 2020 जिले की होनहार ताइक्वांडो खिलाड़ी वंदना सिंह का द्वितीय एमके क्लासिक ओपन इंटरनेशनल ऑनलाइन ताइक्वांडो चैंपियनशिप (International Taekwondo Championship) में रेफरी…

अल्मोड़ा, 02 दिसंबर 2020

जिले की होनहार ताइक्वांडो खिलाड़ी वंदना सिंह का द्वितीय एमके क्लासिक ओपन इंटरनेशनल ऑनलाइन ताइक्वांडो चैंपियनशिप (International Taekwondo Championship) में रेफरी के रूप में चयन हुआ है।

स्पोर्टस ताइक्वाण्डो एकेडमी (International Taekwondo Championship) अल्मोड़ा के महासचिव कमल कुमार बिष्ट ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता आगामी 4 दिसंबर से 6 दिसंबर 2020 तक आयोजित हो रही है।

उत्तराखंड में कोरोना (corona) का आंकड़ा हुआ 75784, आज मिले 516 नये संक्रमित, 13 की मौत

बताते चले कि वंदना अभी तक कई राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर प्रदेश व देश का नाम रोशन कर चुकी है।

उनके चयन पर विधानसभा उपाध्यक्ष व स्थानीय विधायक रघुनाथ सिह चौहान, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, नगर पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, भाजयुमो प्रदेशध्यक्ष कुंदन सिंह लटवाल, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, मंजू बिष्ट, तिराजना पाण्डे, भुवन चन्द्र त्रिपाठी, ज्योति सतवाल, रंजना भण्डारी, गिरीश मल्होत्रा आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है। (International Taekwondo Championship)