अल्मोड़ा, 27 फरवरी 2021
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा (Almora) में आम आदमी पार्टी का “उत्तराखण्ड में भी केजरीवाल” कैंपेन जारी है।
दिन में ‘डोर टू डोर’ कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगो को आम आदमी पार्टी के बारे में जानकारी देकर पार्टी से जोड़ रहे है तो शाम को वीडियो वेन के जरिये लोगों को दिल्ली सरकार के कार्यों की जानकारी देकर आम आदमी पार्टी के सदस्य बना रहे है।
आप नेताओं का दावा है कि लोगों को दिल्ली में केजरीवाल सरकार का मॉडल पसन्द आ रहा है।
यह भी पढ़े…
Almora- राजकीय किशोरी सदन एवं शिशु निकेतन में सामग्री वितरित
Almora — पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह महरा सहित 3 को मिली लालबत्ती
बीते शुक्रवार को वीडियो वैन के माध्यम से पाण्डेखोला, लक्ष्मेश्वर, स्यालीधार, मटेला, कोसी आदि में जगह जगह नुक्क्ड़ सभाएं की गई और वीडियो के माध्यम से क्षेत्र के लोगों से उत्तराखण्ड में भी केजरीवाल कैम्पेन के तहत पार्टी से जुड़ने की अपील की गई।
कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री मनोज गुप्ता, आशीष जोशी, संजय पांडे, दीपू लोहनी, योगेश अधिकारी, एस आर बेग, भुवन जोशी, रोहित लोहनी, योगेश बोरा, नलिन लोहनी आदि मौजूद रहे।