अल्मोड़ा अर्बन को-आपरेटिव बैंक लि0 के शुद्ध लाभ में हुई 82 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी,5 नई शाखाएं भी खोलेगा बैंक

अल्मोड़ा अर्बन कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड की 32वी वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक आज यहां सम्पन्न हो गई है। आज यानि 17 सितम्बर 2023 को होटल…

Almora Urban Co-operative Bank Ltd's net profit increased by 82 percent, the bank will also open 5 new branches

अल्मोड़ा अर्बन कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड की 32वी वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक आज यहां सम्पन्न हो गई है।


आज यानि 17 सितम्बर 2023 को होटल सुनीता मालरोड, अल्मोड़ा में सम्पन्न सामान्य निकाय की बैठक में बैंक के अध्यक्ष सीए महेश चन्द्र जोशी ने सभी सामान्य निकाय प्रतिनिधियों का स्वागत किया तो वही बैंक के प्रबन्ध निदेशक और सीईओ पी०सी० तिवारी ने बैंक की प्र​गति से संबधित आख्या प्रस्तुत की।

यहां देखें वीडियो


बैंक के प्रबन्ध निदेशक, सीईओ पी०सी० तिवारी ने निदेशक रिपोर्ट पढ़ते हुए बताया कि वर्ष 2022-23 में बैंक की कार्यशील पूंजी पिछले वर्ष की तुलना में 248.30 करोड़ रूपये अधिक रही और बीते वित्तीय वर्ष में यह 390.14 करोड़ रूपये रही। वही निक्षेपों में पिछले वर्ष की तुलना में 17544 करोड़ रूपये की वृद्धि होकर यह 320832 करोड़ तक पहुंच गई। बैंक के प्रबन्ध निदेशक, सीईओ पी०सी० तिवारी ने कहा कि ऋण व अग्रिमों में गत वर्ष की तुलना में अधिक ऋण वितरित करने के बावजूद अच्छी वसूली हुई है और रू० 23331 करोड़ की वृद्धि होकर रू0 1532.51 करोड़ का ऋण लगा रहा। बैंक की निजी पूंजी भी 59010 करोड़ पहुंच गई। उन्होंने कहा कि बैंक का नेट एन०पी०ए० शून्य आ गया है। तिवारी ने कहा कि बैंक ने अपने कुल ऋण का लगभग 68,74 प्रतिशत प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को वितरित कर देश की प्रगति में सराहनीय योगदान दिया है।


बैंक के प्रबन्ध निदेशक, सीईओ पी०सी० तिवारी ने कहा कि उत्तराखण्ड में बैंक की 31 मार्च 2023 को कुल 50 शाखाएं कार्यरत है और जल्द ही डीडीहाट,दन्या, सोमेश्वर,चौखुटिया और रूद्रपुर में नयी शाखाएं खुलेंगी।बताया कि बैंक ने 2024 तक अपने कार्य व्यवसाय को 600000 करोड़ रूपये पहुंचाने का लक्ष्य लिया है।


बैंक के प्रबन्ध निदेशक, सीईओ पी०सी० तिवारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में बैंक का शुद्ध लाभ 3017.96 लाख रूपये पहुंच गया है और यह विगत वित्तीय वर्ष 2021-22 में अर्जित शुद्ध लाभ 1664.64 लाख के मुकाबले 82 प्रतिशत ज्यादा है। बैंक प्रबन्धन अपने अंशधारको को 10% की दर से लाभांश देगी।कहा कि अल्मोड़ा अर्बन को आपरेटिव बैंक ने 31 मार्च 2023 तक 1654.32 करोड़ की धनराशि सरकारी प्रतिभूतियों में भारतीय रिजर्व बैंक के पास विनियोजित की है।

uu


आधुनिक बैंकिग सेवाएं बैंक ग्राहकों को प्राथमिकता के आधार पर यथा सम्भव सुविधाएं दे रहा है। ग्राहकों को भारत के लगभग सभी शहरों में ड्राफ्ट निर्गत की सुविधा के साथ-साथ आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं के तहत वर्तमान में अल्मोड़ा, देहरादून,हल्द्धानी,रानीखेत, बागेश्वर,द्वाराहाट,पिथौरागढ,रूद्रपुर,रामनगर,सितारगज,खटीमा,ऋषिकेश,रायवाला, कोटद्वार,हरिद्वार,श्रीनगर, रूड़की,गरूड़,कालाढूंगी,गदरपुर में कुल छब्बीस एटीएम सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही चौखुटिया,सोमेश्वर,दन्या और रूद्रपुर में 4 नए एटीएम लगाए जाने प्रस्तावित हैं।


बैंक के प्रबन्ध निदेशक, सीईओ पी०सी० तिवारी ने कहा कि अल्मोड़ा अर्बन बैंक उत्तराखण्ड का प्रथम सहकारी क्षेत्र का बैंक है जो भारतीय कि राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) का प्रत्यक्ष सदस्य है। एनपीसीआई के माध्यम से बैंक के ग्राहक एनपीसीआई सदस्य बैंकों के एटीएम तथा सम्पूर्ण भारत में प्वाइट ऑफ सेल (POS) टर्मिनल का प्रयोग बैंक के कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं।


बैंक ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में ₹ 11.05 करोड़ का अग्रिम आयकर जमा किया है।वही अल्मोडा अर्बन को-आपरेटिव बैंक लि0 समय-समय पर पल्स पोलियो वृक्षारोपण साक्षरता अभियान आपदा राहत कोष तथा वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में सहयोग देकर विभिन्न राष्ट्रीय व सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी भूमिका निभा रहा है। इसके साथ ही बैंक भारत सरकार की लोक कल्याणकारी निःक्षय मित्र योजना के तहत अल्मोड़ा जनपद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा चयनित आठ टीबी० मरीजों को गोद लेकर उनको प्रतिमाह पौष्टिक आहार किट का वितरण कर रहा है।


बैंक अध्यक्ष सीए महेश चन्द्र जोशी ने बैंक की इस अद्वितीय प्रगति में सहयोग के सभी का आभार जताया। इस मौके पर बैंक की उपाध्यक्षा डॉ० वसुधा पन्त,बैंक संचालक सुरेन्द्र प्रसाद सुजाता गुलाटी,विनय कुमार टण्डन,सीए दिनेश चन्द्र,सीए गगनदीप सिंह सहदेव,प्रकाश पेटशाली,गिरीश धवन,प्रकाश पाण्डे,प्रभा साह,आनन्द सिंह बगड़वाल,किशन चन्द्र गुरूरानी,नवीन चन्द्र पाठक,गोविन्द लाल वर्मा,सुनील अग्रवाल , विशेष आमंत्रित सदस्य लक्ष्मण सिंह ऐठानी,विनीत दुर्गापाल,मुमताज हुसैन शाह,दीवान सिंह बिष्ट,बैंक की सामान्य निकाय के प्रतिनिधियों सहित बैंक के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।