अल्मोड़ा अर्बन बैंक की एजीएम 27 को होगी आयोजित

अल्मोड़ा।अल्मोड़ा अर्बन को ऑपरेटिव बैंक की वार्षिक निकाय की बैठक (A●G●M) 27 सितंबर को आयोजित होगी । बता दे कि अर्बन को ऑपरेटिव बैंक उत्तर…

images

अल्मोड़ा।अल्मोड़ा अर्बन को ऑपरेटिव बैंक की वार्षिक निकाय की बैठक (A●G●M) 27 सितंबर को आयोजित होगी । बता दे कि अर्बन को ऑपरेटिव बैंक उत्तर भारत का सबसे बड़ा नगर सहकारी बैंक बनकर उभरा है। बैंक के सचिव एवं महाप्रबन्धक पीसी तिवारी ने यह जानकारी दी। श्री तिवारी ने बताया कि बैंक की 28वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी। बैठक कोणार्क होटल में अपराह्न 1बजे से आयोजित होगी।
बैंक के सचिव,महाप्रबन्धक पीसी तिवारी एवं बैंक के अध्यक्ष आनंद सिंह बगडवाल ने डायरेक्टर बोर्ड के सदस्यों एवम सदस्यों से बैठक में भागीदारी करने की अपील की है।