Almora- अल्मोड़ा अर्बन बैंक (Almora Urban Bank)का शुद्ध लाभ 16.64 करोड़, 31 एजीएम में लिया बैंकिंग सेवाओं को और बेहतर करने का संकल्प

Almora Urban Bank net profit of 16.64 crores, pledged to further improve banking services at 31 AGM अल्मोड़ा, 23 सितंबर 2022- अल्मोड़ा अर्बन कोआपरेटिव बैंक…

Almora Urban Bank net profit of 16.64 crores, pledged to further improve banking services at 31 AGM

अल्मोड़ा, 23 सितंबर 2022- अल्मोड़ा अर्बन कोआपरेटिव बैंक (Almora Urban Bank)की 31 वीं वार्षिक निकाय बैठक आयोजित हुई।


बैठक में बैंक कि वित्तीय‌ वर्ष की प्रगति आख्या की जानकारी दी गई।

बैंक प्रबंधन ने बताया कि वित्तीय‌ वर्ष 2021-22 में बैंक का शुद्ध लाभ 16.6464 करोड़ रहा है। साथ ही बैंक ने अपने अंशधारकों को 10 प्रतिशत लाभांश देने का निर्णय भी लिया।
नेट‌ एनपीए शून्य होने की बात भी प्रबंधन द्वारा कही गई ‌।

Almora Urban Bank AGM


निदेशक मंडल की रिपोर्ट प्रस्तुत‌ करते हुए सचिव पीसी तिवारी ने कहा कि वर्तमान में समूचे उत्तराखंड में बैंक (Almora Urban Bank)की 50 शाखाएं कार्य‌कर रही हैं।

अगले वित्तीय वर्ष के लिए कार्य‌ व्यवसाय का लक्ष्य 5 हजार करोड़ रुपये का रखा गया है।वहीं बैंक ने 17.04 करोड़ का अग्रिम आयकर जमा किया है।

AGM of almor urban bank


बैंक अध्यक्ष महेश चन्द्र जोशी ने सभी का स्वागत‌ किया और बैंक सेवाओं को और बेहतर करने तथा सेवाओं में नई सूचना प्रद्योगिकी का और अधिक उपयोग करने के प्रयास किए जा रहे हैं।


इस मौके पर उपाध्यक्ष डा. वसुधा पंत, सुरेन्द्र प्रसाद, सुजाता गुलाटी, विनय‌ कुमार टंडन, प्रकाश पांडे, गिरीश धवन,आनंद सिंह बगडवाल, गोविन्द लाल वर्मा, श्याम लाल साह आदि मौजूद थे।