कोरोना (corona) संकट की घड़ी में अल्मोड़ा अर्बन बैंक ने बढ़ाये मदद को हाथ

See video here अल्मोड़ा। विश्वव्यापी कोरोना (corona) संकट से निपटने के लिये अल्मोड़ा अर्बन को आपरेटिव बैंक ने मदद के लिये हाथ बढ़ाते हुए 20…

Life Certificate

See video here

अल्मोड़ा। विश्वव्यापी कोरोना (corona) संकट से निपटने के लिये अल्मोड़ा अर्बन को आपरेटिव बैंक ने मदद के लिये हाथ बढ़ाते हुए 20 लाख रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान किये है।

बैंक के सचिव एंव महाप्रबंधक पीसी तिवारी ने बताया कि बैंक के कर्मचारियों ने एक दिन के मानदेय और बैंक के सीएसआर फंड से कुल 20 लाख रूपये की मदद बैंक ने की है।

अल्मोड़ा अर्बन को— आपरेटिव बैंक उत्तर भारत का सबसे बड़ा सहकारी बैंक है और राज्य के लगभग हर छोटे बड़े कस्बों में इसकी शाखायें है। इससे पूर्व भी बैंक विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में अपना योगदान देता आया है।

Almora Urban Bank helped in times of Corona crisis

जिलाधिकारी को चैक व पत्र सौंपते अल्मोड़ा अर्बन बैंक के अध्यक्ष आंनद सिंह बगडवाल

आज अल्मोड़ा अर्बन को— आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष आनंद सिंह बगडवाल और कर्मचारी महिपाल सिंह नेगी ने जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को उक्त धनराशि का चैक सौंपा। जिलाधिकारी ने बैंक के कर्मचारियों और प्रबंधन का इसके लिये शुक्रिया अदा किया है।