अल्मोड़ा: फेसबुक(Facebook) में आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड करना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने की कार्रवाई

देहरादून, 13 मई 2020सोशल मीडिया(social media) में आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड करना एक युवक को महंगा पड़ गया. युवक के खिलाफ पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई…

देहरादून, 13 मई 2020
सोशल मीडिया(social media) में आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड करना एक युवक को महंगा पड़ गया. युवक के खिलाफ पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सुनोली थाना सोमेश्वर निवासी पवन भाकुनी पुत्र नन्दन सिंह भाकुनी द्वारा सोशल मीडिया (social media) फेसबुक (Facebook) में आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड एवं शेयर की थी.

ताकुला चौकी प्रभारी देवेन्द्र राणा द्वारा पवन भाकुनी से पोस्ट हटवाते हुए उसके विरूद्व उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा- 82/83 के अन्तर्गत कार्रवाई की गई और 5,000 रुपये का संयोजन जमा करवाया गया. साथ ही हिदायत दी कि भविष्य में सोशल मीडिया (social media) में भड़काऊ पोस्ट शेयर न करें.

कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत लाॅक डाउन के दौरान सोशल मीडिया(social media) पर अफवाह, भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर पुसिल सर्तक दृष्टि रखी हुई है.

एसएसपी पीएन मीणा के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की की जा रही हैं.