Almora- बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े दोपहिया वाहनों को रौंदा

Almora- Uncontrollable car trampled two wheelers parked on the side of the road अल्मोड़ा, 28 फरवरी 2022- Almora के जाखनदेवी के समीप बीती रात एक…

IMG 20220228 WA0010

Almora- Uncontrollable car trampled two wheelers parked on the side of the road

अल्मोड़ा, 28 फरवरी 2022- Almora के जाखनदेवी के समीप बीती रात एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े तीन दोपहिया वाहनों को टक्कर मारकर रौंद डाला।


यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई अब नाराज लोगों ने पुलिस से इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।


इस संबंध में लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित शाह मोनू और उनके साथियों द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली Almora अरुण कुमार से मिलकर उन्हें ज्ञापन और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज सौंपे।

Almora
almora


कहा कि गत रात्रि एक अनियंत्रित कार द्वारा जाखनदेवी Almora में आरा मशीन के पास खड़ी 3 स्कूटी को टक्कर मार दी गई ।कहा कि इस तरह से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए ।

यहां देखें वीडियो

कार द्वारा मारी गई टक्कर की सीसीटीवी फुटेज भी कोतवाल अरुण कुमार को लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू) द्वारा उपलब्ध कराई गई और अमित साह (मोनू) ने यह भी बताया कि जाखन देवी क्षेत्र में 3 स्कूल है जहां पर छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं।


स्कूली समय पर जैसे कि सुबह स्कूल जाते समय और शाम को छुट्टी के समय वहां पर वाहनों की आवाजाही के लिए किसी पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई जाए क्योंकि वहां पर बाइक सवार बहुत तेज गति से आते हैं जिससे स्कूली बच्चों के साथ कोई दुर्घटना भी कर सकती है इसको रोकने के लिए उन्होंने कोतवाल Almora से कहा कि वहां पर पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई जाए और उन दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सके ।


उनके साथ वीरेंद्र सिंह जीना,गौरव पांडे,जुगल किशोर पांडे,नरेंद्र सिंह बिष्ट,धीरज कनवाल आदि युवा शामिल रहे