अल्मोड़ा : मामा ने नाबालिग से की छेड़छाड़, मामला दबाने के लिए मां और मासी ने की मारपीट , इस तरह हुआ खुलासा

अल्मोड़ा जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां नाबालिग के मामा ने उसके साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें की , मामा की यह…

768 512 10472218 thumbnail 3x2 dgh 1620363662

अल्मोड़ा जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां नाबालिग के मामा ने उसके साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें की , मामा की यह हरकतें छुपाने के लिए उसकी मां और मासी ने नाबालिग के साथ मारपीट की।

पुलिस जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा जिले में हवालबाग विकासखंड के एक गांव में 14 वर्षीय नाबालिग से उसके मामा ने बीते नवंबर माह में छेड़ छाड़ कर अश्लील हरकतें की। मामा की यह हरकत नाबालिग ने अपनी मां और मौसी को दी। लेकिन मां ने बेटी का साथ देने के बजाय अपनी बहन यानी नाबालिग की मासी के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और यह बात किसी को ना बताने के लिए कहा। जिसके बाद से नाबालिग गुमशुम रहने लगी। इस बात के बारे में जब नाबालिग की चाची ने इस बारे में पूछा तो उसने अपनी चाची को पूरी बात बताई जिसके बाद चाची ने उसके चाचा को इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद नाबालिग पीड़िता के चाचा ने महिला थाने में तहरीर दी ।

सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि नाबालिग से छेड़छाड़ और मारपीट की शिकायत मिली है। आरोपी मां मामा और मौसी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है , साथ ही मामले की जांच की जा रही है।