अल्मोड़ा: राज्य आंदोलनकारियों की विभिन्न मांगों को लेकर यूकेडी का धरना—प्रदर्शन 2 नवंबर को

Almora: UKD sit-in protest on various demands of state agitators-on 2 November अल्मोड़ा, 30 अक्टूबर 2020राज्य आंदोलनकारियों के विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल…

Almora: UKD sit-in protest on various demands of state agitators-on 2 November

अल्मोड़ा, 30 अक्टूबर 2020
राज्य आंदोलनकारियों के विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल आगामी 2 नवंबर को चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में धरना—प्रदर्शन करेगी।

यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में उत्तराखंड क्रांति दल के केन्द्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी व जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने बताया कि राज्य आंदोलनकारियों की विभिन्न मांगो को लेकर धरना—प्रदर्शन कार्यक्रम अब 2 नवम्बर को गांधी पार्क अल्मोड़ा मे होगा।

राज्य आंदोलनकारियों की बैठक में राज्य प्राप्ति के 20 वर्षो बाद भी अनेकों राज्य आंदोलनकारियों को चिन्हित न किये जाने, राज्य आंदोलनकारियों की समस्याओं का समाधान न हो पाने सहित राज्य आंदोलनकारियों को मिल रही सुविधाओं को नाम मात्र की सुविधाओं के स्थान पर प्रभावी व व्यवहारिक रूप से लाभदायक बनाने सम्बन्धी मुद्दों पर विचार कर आन्दोलन की भावी रणनीति भी धरने स्थल पर तैयार की जायेगी।

उक्रांद नेताओं ने दलगत भावनाओं से उठकर अन्य दलों के राज्य आंदोलनकारियों से भी 2 नवम्बर को 11 बजे गांधी पार्क अल्मोड़ा पहुचने की अपील की है।