अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री के अल्मोड़ा Almora आगमन पर विभिन्न संगठनों ने उन्हे अपनी मांगों से संबधित ज्ञापन सौंपा। उत्तराखण्ड क्रांति दल ने संबोधित ज्ञापन सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत को सौंपा। उक्रांद (UKD) जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने आरोप लगाते हुए कहा कि कल देर रात तक उक्रांद (UKD) कार्यकर्ता सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री से मिलने का इंतजार करते रहे लेकिन मुख्यमंत्री केवल अपने कार्यकर्ताओं से मिलते रहे इसके बाद उक्रांद ने सहकारिता मंत्री को ज्ञापन सौंपा।
Almora- महिला कांग्रेस को करेंगे मजबूत- बोली जिलाध्यक्ष लता तिवारी
ज्ञापन में राज्य आन्दोलनकारियों को 15000 रूपये मासिक पैंशन दिये जाने, क्षैतिज आरक्षण तुरंत बहाल करने, परिवहन सुविधा सभी स्थानों के लिए दिये जाने, निशुल्क चिकित्सा सुविधा मेडिकल कॉलेजों में भी दिये जाने, बच्चों को निशुल्क शिक्षा सुविधा देने, विश्वविद्यालयों, तकनीकी संस्थानों में भी निशुल्क दिये जाने के साथ साथ छूट गये आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण किये जाने की मांग की गये।
एक अन्य ज्ञापन में दुग्ध उत्पादकों को अवशेष दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन की धनराशि शीघ्र देने, सचिव वेतन की धनराशि अवमुक्त किये जाने, स्टाफ की कमी दूर करने हेतु दुग्ध संघों को प्रवंधकीय अनुदान दिये जाने, दुग्ध संघों को घाटे से उबारने के लिए अनुदान सहायता व लिक्विडिटी फंड की व्यवस्था किये जाने के साथ साथ प्रवंध कमेटी सदस्यों हेतु नामांकन शुल्क में की गयी बढ़ोतरी वापस लिये जाने के साथ ही दुग्ध समिति उपविधियों में कुछ आवश्यक संशोधन किये जाने की भी मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में उक्रांद के केन्द्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मानन्द डालाकोटी, जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला आदि शामिल रहे।