Almora- यूकेडी प्रत्याशी भानु प्रकाश जोशी ने किया नामांकन पत्र दाखिल

अल्मोड़ा विधानसभा में यूकेडी प्रत्याशी भानु प्रकाश जोशी ने आज यहां अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया हैं। यूकेडी प्रत्याशी भानु यहां अपने दो समर्थकों…

Almora- UKD candidate Bhanu Prakash Joshi filed nomination papers

अल्मोड़ा विधानसभा में यूकेडी प्रत्याशी भानु प्रकाश जोशी ने आज यहां अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया हैं।


यूकेडी प्रत्याशी भानु यहां अपने दो समर्थकों के साथ पुराने कलैक्ट्रेट परिसर पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।


भानु प्रकाश जोशी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनो राष्ट्रीय दलों ने यहां की जनता को छलने का काम किया है। कहा कि यूकेडी के संघर्ष की बदौलत ही उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण हो सका है और इसका विकास केवल यूकेडी ही कर ​सकती है जिसके पास उत्तराखण्ड के विकास का विजन है।


यूकेडी प्रत्याशी जोशी ने कहा कि उन्होंने पूर्व में ही इस बात का प्रण कर लिया है अगर जनता उन्हे विधायक बनाती है तो वह इस मद में मिलने वाली धनराशि का एक रूपया भी स्वयं पर खर्च ना करके क्षेत्र के विकास मे खर्च करेंगे। इस आशय का ऐफिडेविट भी उन्होंने दिया हैं। नामांकन के दौरान उनके साथ पंकज चन्याल और ललित जोशी मौजूद रहे।