अल्मोड़ा:: निर्दलीय माने जाएंगे उक्रांद प्रत्याशी अर्जुन कुमार देव, नामांकन पत्रों की जांच के दौरान पार्टी उम्मीदवारी हुई अस्वीकृत

Almora: UKD candidate Arjun Kumar Dev will be considered as an independent, party candidature was rejected during scrutiny of nomination papers अल्मोड़ा, 28 मार्च 2024…

Screenshot 2024 0328 173231

Almora: UKD candidate Arjun Kumar Dev will be considered as an independent, party candidature was rejected during scrutiny of nomination papers

अल्मोड़ा, 28 मार्च 2024 – लोक सभा चुनाव में नामांकन के बाद गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई।


जांच के दौरान अल्मोड़ा सीट पर यूकेडी की ओर से नामांकन करा चुके प्रत्याशी अर्जुन कुमार देव की पार्टी उम्मीदवारी को अस्वीकृत कर दिया गया।


यह जानकारी देते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट/सहायक रिटर्निंग अधिकारी अल्मोड़ा, जयवर्धन शर्मा ने बताया कि अल्मोड़ा – पिथौरागढ़ लोकसभा क्षेत्र से कुल 8 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया।
आज सभी प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्रों की संवीक्षा की गई।


उन्होंने बताया कि संवीक्षा के दौरान उत्तराखंड क्रांति दल के उम्मीदवार अर्जुन कुमार देव द्वारा निर्धारित प्रपत्र नहीं भरा गया , जिसके कारण उनकी पार्टी से उम्मीदवारी अस्वीकार करते हुए उनके नामांकन को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में स्वीकार किया गया है। अन्य सभी उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल को स्वीकार किया गया है।