उज्ज्वल आजीविका स्वायत्त सहकारिता की वार्षिक निकाय की बैठक में सहकारिता की मजबूती का लिया संकल्प, कमला लटवाल अध्यक्ष, दिनेश जोशी सचिव चुने गये

अल्मोड़ा:- उज्ज्वल आजीविका स्वायत्त सहकारिता धामस मटेला के एजीएम में सबकारिता के सतत विकास का संकल्प लिया गया| इस मौके पर अतिथियों की मौजूदगी में…

अल्मोड़ा:- उज्ज्वल आजीविका स्वायत्त सहकारिता धामस मटेला के एजीएम में सबकारिता के सतत विकास का संकल्प लिया गया| इस मौके पर अतिथियों की मौजूदगी में चक्रीय क्रम में हुए पदाधिकारियों के चयन के बाद कमला लटवाल अध्यक्ष व दिनेश जोशी सचिव चुने गए, तुलसी कनवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया|
पाँचवी वार्षिक साधारण सभा का आयोजन ब्लाँक सभागार हवालबाग में किया गया। जिसमे सहकारिता द्वारा 233500 रूपये का लाभांश का वितरण किया गया। बताया गया कि सहकारिता ने इस वर्ष एक करोड़ से अधिक का व्यवसाय किया गया है|
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिहं चौहान ने कहा कि सहकारिता ग्रामीण विकास की धुरी है और सहकारिता आधारित व्यवसाय से केवल एक को नहीं बल्कि सभी का आर्थिक विकास होता है| उन्होंने सभी पदाधिकारियों,प्रतिनिधियों व कर्मचारियों से लक्ष लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया|
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल ने सहकारिताओं के विकास के लिए अपनी ओर से हर संभव सहायता देने की बात कही| उन्होंने सदस्यों की मांग पर अल्मोड़ा मेडिकल काँलेज की कैंटीन के संचालन सहकारिताओं के माध्यम से कराने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया|


इस मौके पर ब्लाँक प्रमुख सूरज सिराड़ी, खण्ड विकास अधिकारी पंकज कांडपाल, प्रधान संगठन के अध्यक्ष हरीश कनवाल, ग्रास संस्था के गोपाल सिंह चौहान, सहायक परियोजना प्रबन्धक जेण्डर एवं सस्थांये संदीप , उज्ज्वल सहकरिता की मौजूदा अध्यक्ष नन्दी भण्डारी, समन्वयकअर्जुन रावत मौजूद रहे। कार्यक्रम का सचांलन पंकज ओझा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम मेम 426 सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया । जिसमे सहकारिता द्वारा 2018-19 मे1,02,45,690 का व्यवसाय किया गया।