Almora: Two youths carrying 48 kg of ganja from the mountain arrested
अल्मोड़ा, 09 दिसंबर 2021-Almora की सल्ट पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा संयुक्त रूप से नैल तिराहा सराईखेत रोड सल्ट के पास चैकिंग के दौरान एक वाहन से 48 किग्रा गांजा बरामद किया है।
मामले में उधम सिंह नगर जिले के दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने चैंकिंग के दौरान स्विफ्ट कार संख्या UK18TA-0765 को चैक करने पर कार से प्लास्टिक के 05 कट्टों में कुल 48 किलोग्राम गांजा कीमत करीब 240,000 (2 लाख 40 हजार) बरामद कर वाहन चालक सहित वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति -देवेन्द्र कुमार उम्र 30 वर्ष निवासी अमियावाला जसपुर उधमसिंहनगर, व गौरव कुमार उम्र 26 वर्ष निवासी मुरलीवाला जसपुर को गिरफ्तार कर थाना सल्ट में अभियोग पंजीकृत किया।
प्रभारी एसओजी Almora उप निरीक्षक नीरज भाकुनी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्तगण पेशे से ड्राईवर है तथा सराईखेत से गांजा खरीदकर जसपुर ले जा रहे थे,पकड़ में आने पर कार्यवाही की जा रही है बताया कि पकङे गये अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
एसएसपी Almora ने पुलिस टीम को किया पुरस्कृत
इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक Almora पंकज भट्ट द्वारा पुलिस टीम को 2500 रू0 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सल्ट गोविन्द सिंह मेहता , कांस्टेबल सुरेश चन्द्र, भूपेन्द्र सिंह एसओजी, मनमोहन सिंह एसओजी आदि मौजूद थे।