अल्मोड़ा, 06 जनवरी 2021- रानीखेत क्षेत्र में हुई एक कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई।
घटना हिडाम रिची मार्ग में हुई है।
हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू किया गया।
जानकारी अनुसार बुधवार देर रात्री SDRF टीम को Dcr अल्मोड़ा द्वारा बताया गया कि रानीखेत थाना क्षेत्र मे एक कार खाई में गिरी है।
इस सूचना के बाद SDRF पोस्ट खैरना से उपनिरीक्षक चंदन सिंह के नेतृत्व में टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल को रवाना हुई।
दुर्घटना ग्रस्त वाहन सेंट्रो कार है , जिसमे 4 लोग सवार थे और हिडाम गांव जा रहे थे। गांव से कुछ दूरी पहले ही वाहन अनियंत्रित हो गया और लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिसमे 2 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
खराब मौसम के बावजूद SDRF टीम द्वारा 200 मीटर गहरी खाई में उतरकर 2 जीवित लोगों प्रकाश तथा माही निवासी ग्राम हिडाम(hidam) अल्मोड़ा को रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। तथा प्रकाश चंद भुवन चंद के शवों को रिकवर कर बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।
सभी लोग हिडाम गांव निवासी हैं। मृतक रिश्ते में चाचा भतीजा बताए जा रहे हैं। जबकि घायल माही व प्रकाश पिता पुत्री हैं।