Almora- दो दिवसीय रानीखेत महोत्सव (Ranikhet Festival) का आगाज, सांसद अजय टम्टा ने किया शुभारंभ

Almora- Two day Ranikhet Festival begins अल्मोड़ा, 23 जनवरी 2021जनपद की पर्यटन नगरी रानीखेत के 151वीं वर्षगांठ को लेकर दो दिवसीय रानीखेत महोत्सव (Ranikhet Festival)…

Ranikhet Festival

Almora- Two day Ranikhet Festival begins

अल्मोड़ा, 23 जनवरी 2021
जनपद की पर्यटन नगरी रानीखेत के 151वीं वर्षगांठ को लेकर दो दिवसीय रानीखेत महोत्सव (Ranikhet Festival) शुरू हो गया है। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सांसद अजय टम्टा ने दीप जलाकर महोत्सव का शुभारंभ हो गया है।

टम्टा ने कहा कि रानीखेत (Ranikhet Festival) को वीर सपूतों की धरती कहा जाता है यहां स्थित कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर देश की रक्षा के अपने जवान तैयार करके भेजता है।

सांसद ने कहा कि हम सभी को एक संकल्प लेना चाहिये कि रानीखेत (Ranikhet Festival) को पर्यटन के क्षेत्र में कैसे आगे बढाया ताकि यहां के लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि हमें सभी को पर्यटन को आगे बढ़ाने के लिये मिलकर कार्य करना होगा।

उन्होंने कहा कि रानीखेत (Ranikhet Festival) में खेल, सांस्कृतिक गतिविधियां हमेशा आयोजित होती रहती है। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन की सराहना करते हुये कहा कि जिलाधिकारी द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों में पर्यटन के बढावा दिये जाने के लिये महोत्सवों का आयोजन किया जाता रहा है। इन महोत्सवों से हम पर्यटकों को अपनी ओर आर्कषित कर सकते है।

अल्मोड़ा- नृसिंह मंदिर में हुआ माघी खिचड़ी (Maghi Khichdi) भोग का आयोजन

इस अवसर पर कैंट बोर्ड के उपाध्यक्ष संजय पंत ने अपने विचार रखे और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित रानीखेत महोत्सव की 151वीं वर्षगांठ पर आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की।
इस दो दिवसीय महोत्सव के पहले दिन सांसद द्वारा साइकिलिंग में 33 प्रतिभागियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस साइकिलिंग में 2 वर्गो द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें 14 से 25 वर्ष के 25 प्रतिभागियों एवं दूसरे वर्ग के 25 से अधिक आयु वर्ग के 08 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस साइकिलिंग में विजेता प्रतिभागियों को 24 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा।

कार्यक्रम का आर्कषण का केन्द्र रहे हाटएअर बैलून में आम लोगों द्वारा बैठकर खूब आनन्द लिया गया। इस अवसर पर नव हिमालय लोक कला समिति एवं उदयाचंल पर्वतीय कला समिति, अल्मोड़ा द्वारा रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये और वही, कुमाउं रेजीमेंट के बैण्ड ने उपस्थित सभी लोगों को अपनी धुन से मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन सोनाली रतूड़ी ने किया।

इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पाण्डे, अधिशासी अधिकारी कैण्ट बोर्ड अभिषेक आजाद, नगर पालिका अध्यक्ष चिलियानौला कल्पना देवी, ब्लाक प्रमुख हीरा रावत, पूर्व कैण्ट बोर्ड उपाध्यक्ष मोहन नेगी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष भगवंत नेगी, भाजपा महामंत्री प्रेम शर्मा, जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत, दीप भगत, नरेन्द्र रौतेला, राजेन्द्र जयसवाल, खजान जोशी, कोतवाल रानीखेत राजेश कुमार यादव, तहसीलदार विवेक राजौरी, अगस्त लाल शाह, विमल सती, खेल संयोजक हेम बिष्ट, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दीप जोशी, महेश आर्या, कुलदीप कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/