रानीखेत, 28 अक्टूबर 2020- Almora/रानीखेत कार्तिक मास में तुलसी पूजन (Tulsi Puja) का विशेष महत्व है।
यहां देखिए समबंधित वीडियो
जिसमें प्रातःकाल ब्रह्म बेला में महिलाओं द्वारा अपने घर के आंगन में तुलसी (Tulsi Puja) के थान के पास जाकर तुलसी एवं नारायण का पूजन किया जाता है। इस दौरान गणपति देव सहित सभी देवताओं का आह्वान कर उनका पूजन किया जाता है।
जनपद के रानीखेत उप मंडल अंतर्गत जालली के ग्राम भटकोट में इन दिनों महिलाए रोज सुबह ब्रह्म बेला में अपने घर के आंगन में तुलसी का पूजन कर रही हैं।
अल्मोड़ा- पब्लिक स्कूल एजुकेशनल एंड फैलफेयर सोसायटी ने डीएम (DM) को किया सम्मानित
संस्कृति व परंपरा से जुड़ा यह कार्य पूरे गांव में अति उत्साह से किया जा रहा है वहीं भटकेट ग्राम की नीमा पांडे, मंजू पांडे, कमला पांडे आदि महिलाओं द्वारा भी अपने-अपने घरों में तुलसी पूजन किया जा रहा है।