Almora:: Tremendous jam in Chitai temple area
अल्मोड़ा, 15 अप्रैल 2022- अल्मोड़ा पिथौरागढ़ मार्ग में चितई मंदिर के पास जाम लग गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिराड़ बैंड से डाना गोलू तक वाहनों का लंबा जाम लगा है, दोनों छोरों से वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं।
लोग यहां पुलिस बल का इंतजार कर रहे हैं साथ ही जाम खुलवाने का प्रयास भी कर रहे हैं, कुच लोगों ने उत्तरा न्यूज से प्रशासन को फोन करने की भी अपील की है।