अल्मोड़ा:: कोसी- रानीखेत सड़क पर गिरा पेड़, मार्ग अवरुद्ध, मदद का इंतजार

अल्मोड़ा:: कोसी रानीखेत रोड पर कटारमल पर्यावरण संस्थान के पास चीड़ का एक बड़ा पेड़ सडःक पर गिर गया है, जिस कारण मार्ग बंद हो…

Screenshot 2025 0401 080626



अल्मोड़ा:: कोसी रानीखेत रोड पर कटारमल पर्यावरण संस्थान के पास चीड़ का एक बड़ा पेड़ सडःक पर गिर गया है, जिस कारण मार्ग बंद हो गया है,
मौके पर मौजूद लोग लंबे समय से फसे हैं, 3 बजे रात से दूध की गाडी वाले भी फंसे रहे,

इसके बाद जिला प्रशासन की आपदा प्रबंधन से जुड़ी टीम मौके पर पहुँची और पेड़ को हटाकर मार्ग खोल दिया गया। सुबह 8:50 पर सड़क खुल गई थी, जिला आपदा अधिकारी विनीत पाल ने इसकी पुष्टि की है।