अल्मोड़ा के टीआरसी में योग दिवस पर उमड़ा लघु भारत

अल्मोड़ा- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रसिद्ध मानसरोवर यात्रा के 59 यात्रियों ने टीआरसी अल्मोड़ा में सामूहिक योगाभ्यास किया. देश के 15 राज्यों के…

almora-trc-yog

अल्मोड़ा- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रसिद्ध मानसरोवर यात्रा के 59 यात्रियों ने टीआरसी अल्मोड़ा में सामूहिक योगाभ्यास किया. देश के 15 राज्यों के 12 महिलाओं, 47 पुरुषों सहित 59 यात्रियों ने जब एक साथ योग किया तो एसा लगा कि एक छोटा भारत एक साथ एकत्र हो गया हो. पोरबंदर गुजरात के अशोक कुमार 22वीं बार यात्रा पर जा रहे हैं.

सामुहिक योगाभ्यास के बाद सभी यात्रीयों को शुभकामनाएं देकर अगले पड़ाव पिथोरागढ के लिए रवाना किया गया. इस मौके पर हाँसी डे होम की प्रबंधक शीला साह सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे.यात्रा में गुजरात के 18, यूपी व कर्नाटक के 6, दिल्ली व हरियाणा के 5-5, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र व तमिलनाडु के 2-2,उत्तराखंड, केरल, आंध्र प्रदेश,चंडीगढ़,और छत्तीसगढ़ के 1-1 और तेलंगाना के तीन यात्री शामिल हैं.