Almora Traffic System, 28july 2020
अल्मोड़ा, 18 जुलाई 2020
एसएसपी पीएन मीणा द्वारा अल्मोड़ा में वन—वे व्यवस्था (Almora Traffic System) में आंशिक परिवर्तन किया गया है. नई व्यवस्था आगामी सोमवार यानि 20 जुलाई से लागू होगी.
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक माल रोड, अल्मोड़ा पर अब सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक वन—वे सिस्टम (Almora Traffic System) लागू रहेगा. इस अवधि में कोई भी चौपहिया वाहन लक्ष्मेश्वर से शिखर तिराहा की तरफ प्रवेश नहीं करेगा.
इसके अलावा एलआरसाह रोड (शिखर तिराहे से एनटीडी तक) पर पूर्व की भांति वन-वे व्यवस्था सुबह 8 बजे से सायं 8.00 बजे तक लागू रहेगी.
रविवार के दिन माल रोड पर वन-वे व्यवस्था लागू नहीं रहेगी.
अपडेट खबर पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे